बड़ी खबरः परिवार में एक से ज्यादा सदस्य को कोरोना होने पर पंजाब सरकार का नया फरमान

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:08 AM (IST)

लुधियाना (राज): कुछ दिनों पहले हैल्थ सैक्टर रिस्पांस एवं प्रिक्योरमैंट कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें फैसला लिया गया कि अब एक परिवार में एक से ज्यादा कोरोना मरीज होने पर भी उन्हें एक ही ‘फतेह किट’ मिलेगी। मीटिंग में यह आदेश जारी होते ही पंजाब के सभी सेहत अधिकारियों को ऑर्डर जारी कर दिया गया है। 

दरअसल पंजाब सरकार द्वारा कोरोना मरीज को एक ‘फतेह किट’ मुहैया करवाई जा रही है। उस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, स्टीम, मास्क, सैनेटाइजर और कोरोना से संबंधित दवाइयां होती हैं। अगर एक परिवार में एक से ज्यादा मरीज होते थे, तब सभी को किट दी जाती थी। इससे एक ही परिवार के पास कई ऑक्सीमीटर, स्टीम और अन्य सामान पहुंच जाता था। इसकी उन्हें जरूरत नहीं होती थी। जबकि जरूरतमंद लोगों के पास किट नहीं पहुंच पाती थी। इसलिए अब नए आए आदेशों के मुताबिक एक परिवार को एक ही किट दी जाएगी। 

Content Writer

Vatika