पंजाब सरकार की केंद्र को दो टूक, खेती नीतियों पर दिया यह कड़ा जवाब
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_19_13_244227334cmmann.jpg)
पंजाब डैस्क : मान सरकार ने ने केंद्र की तरफ से जारी नई खेती नीति को पंजाब में लागू करने से बिल्कुल न कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने केंद्र की तरफ से जारी ड्राफ्ट को ठुकरा दिया गया है तथा कहा है कि केंद्र की तरफ से जारी यह नई खेती मंडी नीति पिछले समय में रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की एक कोशिश है। बता दें कि हाल ही में अलग-अलग किसान संगठनों द्वारा केंद्र की तरफ से जारी ड्राफ्ट का विरोध किया गया था तथा इसे रद्द करवाने के लिए पंजाब सरकार से मांग भी की थी। जिसके इसके चलते पंजाब सरकार ने अब केंद्र को दो टूक शब्दों में जवाब दे दिया है तथा इस ड्राफ्ट को पंजाब में लागू करने से बिल्कुल मना कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ अब एस.के.एम. ने भी किसान आंदोलन का साथ देने का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते किसान आंदोलन को और मजबूती मिलेगी। एस.के.एम. का कहना है कि सभी किसान संगठनों की जब मांगें एक जैसी हैं तो फिर एकता क्यों नहीं की जा रही। कल मोगा में हुई महापंचायत के दौरान एकता मत लाने का फैसला लिया गया था।