पंजाब के सरकारी स्कूल में हैरान करने वाली घटना, मिनटों में मच गया हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:19 AM (IST)

लुधियाना: गांव कुलिएवाल के सरकारी प्राइमरी स्कूल से 7 साल की बच्ची लापता हो गई है। उसके परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया। सूचना देने के बावजूद पुलिस एक से डेढ़ घंटे बाद जाकर मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके 4 घंटे बाद जाकर बच्ची मिल गई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची परिवार को सौंप दी।
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी 7 साल की बेटी को सुबह स्कूल छोड़कर गई थी। छुट्टी के दौरान जब वह बच्ची को लेने आई तो वह स्कूल में नहीं थी। उन्होंने स्कूल के हेड टीचर और अन्य लोगों को कहा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। बच्ची के गायब होने को लेकर स्कूल में काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसी बीच अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। इसके 4 घंटे बाद बच्ची मिल गई।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरती है। यहीं नहीं स्कूल के कैमरे भी बंद कर दिए गए। छोटे बच्चों के लिए एक स्कूल है। मुख्य द्वार पर कोई गार्ड भी नहीं है, ऐसे में बच्चे स्कूल में कैसे सुरक्षित रह सकेंगे?