कोरोना वायरस से निपटने के लिए मजदूरों की आर्थिक मदद करे पंजाब सरकार : गुरदेव शर्मा देबी

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 09:11 AM (IST)

लुधियाना(गुप्ता): पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने पंजाब सरकार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भांति कोरोना महामारी के दौरान घरों में रहने के लिए पंजाब के मजदूरों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। 

देबी ने कहा कि ऐसे बुरे वक्त में दिहाड़ीदार मजदूरों व रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों की सरकार को चिंता करनी चाहिए। कैप्टन को प्रदेश में सिविल अस्पतालों की बुरी हालत को सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए क्योंकि महामारी से निपटने के लिए ये सिविल अस्पताल बेहद काम आ सकते हैं। 

कोरोना वायरस के कारण विश्व में आ रहे संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को राष्ट्र के नाम संदेश में गुरु मंत्र भी दिया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाला भारत देश जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, उस पर कोरोना का यह संकट सामान्य बात नहीं है, इसलिए हमें 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए।

Edited By

Sunita sarangal