बेअदबी मामलों की जांच के लिए पंजाब सरकार ने SIT का किया गठन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 04:54 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से संबंधित आपराधिक मामलों व एफ.आई.आर. की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम के सदस्य पुलिस महानिरीक्षक अरूणपाल सिंह ने कहा है कि एस.आई.टी. पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा के आदेशों का पालन करेेंगे।  

एस.आई.टी. के प्रमुख जांच ब्यूरो के निदेशक प्रबोध कुमार होंगे ।टीम के अन्य सदस्यों में आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ,कपूरथला के वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह और पी.आर.टी.सी. जहानखेलां के कमांडेंट भूपिंदर सिंह शामिल हैं ।कल यहां जारी आदेश के अनुसार जरूरत के मुताबिक जांच में सहायता के लिये अन्य अधिकारी शामिल किए जा सकते हैं। सरकार ने पिछले दिनों बेअदबी के मामलों की जांच सीबीआई से वापस लेने का फैसला किया था और इस मामले में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।

हाल में पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र में बेअदबी के मामलों की जांच सीबीआई से वापस लेने ,सुप्रीम कोर्ट के जज से मामले की जांच कराए जाने की पुरजोर मांग की गई थी । बाद में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बेअदबी के मामले सी.बी.आई. से वापस लेकर एसआईटी से कराने का ऐलान किया था ।  

Vatika