जेलों में मोबाइल पर रोक लगाने को लेकर पंजाब सरकार सख्त, जेल मंत्री ने दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 11:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य की जेलों को असली अर्थों में ‘सुधार घर ’ बनाने के मद्देनज़र पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि मोबाइल फोनों के प्रयोग को पूरी तरह के साथ बंद करने और जेल के अंदर चल रहे मोबाइल बारे पता लगाने के लिए नई तकनीक की रूप -रेखा तैयार की जाए। पंजाब भवन में एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते कैबिनेट मंत्री ने जेल विभाग के विशेष मुख्य सचिव को जेलों में गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल कैदियों पर नुकेल डालने के लिए पुलिस कर्मी तैनात करने के लिए कहा। 

मंत्री ने कहा, "जेलों से गैंगस्टरों और अपराधियों की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से चलाई विशेष मुहिम के अंतर्गत अब तक एक निर्धारित समय में जेलों में से सबसे अधिक मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं। भविष्य में यह भी यकीनी बनाया जाएगा कि जेलों के अंदर से एक भी गैर-कानूनी गतिविधि न की जा सके।" मीटिंग में ए.डी.जी.पी. जेल वरिंद्र कुमार, आई.जी. जेल रूप कुमार अरोड़ा और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Content Writer

Subhash Kapoor