Punjab : 5 वेटर्नरी अफसरों के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा Action, किया बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 08:52 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  राज्य में 5 वेटर्नरी डाक्टरों के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि पंजाब के पशुपालन विभाग ने ड्यूटी से लंबे समय तक गैर-हाज़िर रहने वाले पांच वेटरनरी अफसरों की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियां के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने राज्य भर के विभिन्न जिलों में तैनात पांच वेटरनरी अफसरों डा. गुरप्रीत सिंह, डा. अनुप्रीत कौर, डा. अरशदीप सिंह, डा. जगदीप सिंह और  डा. हरमनप्रीत सिंह बल्ल को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।

श्री भंडारी ने बताया कि ये वेटरनरी अफसर पिछले तीन से पांच सालों से ड्यूटी से गैर-हाज़िर चल रहे थे। गुरमीत सिंह खड्डियां ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना छुट्टी स्वीकृत किए ड्यूटी से गैर-हाज़िर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News