पंजाब सरकार ने इन मरीजों को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब मुफ्त होगा इलाज

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में अब थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब थैलेसीमिया के मरीजों का इलाज राज्य सरकार की ओर से मुफ्त किया जाएगा, क्योंकि सरकार बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बी.एम.टी.) का 10 लाख रुपये का पूरा खर्च खुद उठाएगी।

इसके लिए मरीज पोर्टल पर खुद आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने सी.एम.सी. लुधियाना में एक कंपनी के साथ समझौता किया है। राज्य में थैलेसीमिया के एक हजार से अधिक मरीज हैं और इसके लिए 24 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

ऐसे मरीजों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बाद डोनर के शरीर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पहले थैलेसीमिया मरीजों को हर बार खून चढ़ाना पड़ता था, लेकिन अब बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से सैकड़ों परिवारों को राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News