पंजाब सरकार का 8 हजार अध्यापकों को बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 01:40 PM (IST)

 चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल की चंडीगढ़ में  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के करीब 8 हजार अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। 'सर्वशिक्षा अभियान'में काम कर रहे अध्यापकों को रेगुलर करने के फैसले पर मोहर लगा दी गई है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद 8886 अध्यापकों को 15 हजार रुपए माहवार वेतन मिलेगा।  

कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने इस संबंधी जानकारी देते बताया कि'सर्वशिक्षा अभियान'की भर्ती के अंतर्गत अध्यापकों को रेगुलर करने का फैसला रुका हुआ था। उसको आज हरी झंडी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब में गैर-कानूनी कालोनियों संबंधी सभी कालोनाईज चाहते थे कि उनको रैगुलर किया जाए। इन कालोनियों को भी रेगुलर करने का फैसला लिया गया है। 'घर -घर रोजगार'की नीति को भी हरी झंडी दी गई है। इसमें बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। इसके इलावा चंडीगढ़ के मामले पर कैबिनेट मीटिंग में कोई चर्चा नहीं की गई। खेल नीति पर बातचीत करते धर्मसोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री बैठ कर चर्चा करेंगे कि आखिर किस तरह से रियायत दी जाए।  

swetha