लुधियाना के कोरोना  पॉजिटिव  ACP  की प्लाजमा थैरेपी करवाएगी पंजाब सरकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 01:19 PM (IST)

चंडीगढ़:पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस पॉजिटिव लुधियाना के ए.सी. पी. अनिल कोहली की प्लाजमा थैरेपी करवाने का फैसला किया है। यह जानकारी सरकारी वक्ता ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई वीडियो कांफ्रैंसस के बाद दी।

उन्होंने बताया कि  अपोलो अस्पताल में दाखिल पंजाब पुलिस के ए.सी.पी. के परिवार ने थैरेपी की इजाजत दे दी है, जिसके बाद पंजाब के स्वास्थ्य सेवाओं के डायरैक्टर संभावी प्लाज्मा दानी से तालमेल कर रहे हैं। इस थैरेपी में आधुनिक प्रौद्यौगिकी का प्रयोग की जाएगा। इस थैरेपी का प्रबंध राज्य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पी. जी. आई. के पूर्व डायरैक्टर डा. के. के.तलवाड़ की तरफ से किया जा रहा है। वक्ता ने बताया कि डा. तलवाड़ की विनती पर पी. जी. आई. के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के पूर्व प्रमुख डा. नीलम मरवाहा ने प्लाज्मा थैरेपी में नेतृत्व करने की सहमति दे दी है। इसके लिए एस.पी.एस. अस्पताल लुधियाना की मैडीकल टीम को सहयोग दिया जा रहा है। 
 

swetha