नशा विरोधी मुहिम के लिए पंजाब सरकार तरनतारन को देगी 555 करोड़ःकैप्टन

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:08 PM (IST)

तरनतारनः पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत आऊटपेशेंट ओपीओइड असिस्टेड ट्रीटमैंट प्रोग्राम के लांच के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह तरनतारन पहुंचे।इस मौके पर कैप्टन ने योजना का उद्घाटन करते हुए 6 जिलों के डिपो वालंटियर्स को दूसरे पड़ाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले लोग नशे की दवा लेने से भी घबराते थे। 

 

अब वह खुद दवा लेने के लिए सेंटरों में आ रहे हैं। पंजाब में से नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा नशों को दूर करने के लिए परिवारों का सहयोग  भी जरूरी है। इसके बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है। कैप्टन ने आम जनता को नशा विरोधी मुहिम में साथ देने की अपील की।

 

उन्होंने कहा कि नशा विरोधी मुहिम पर अधिकारियों की टीम काम कर रही है,जो युवाओं को इस दलदल में से जाने से रोकेगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने 26 नए आऊटपेशेंट ओपीओइड असिस्टेड ट्रीटमैंट केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने तरनतारन को 555 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

 

swetha