पंजाब सरकार ने इस विभाग में निकाली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं Apply

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़:   मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन का पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद के लिए बेदाग ईमानदारी, उच्च योग्यता और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 14 दिसंबर 2022 है।  

इस संबंधी और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है, जोकि प्राप्त आवेदनों में से नामों को शॉर्टलिस्ट करने के उपरांत पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता के विरुद्ध कोई सिविल, फ़ौजदारी, प्रशासनिक या कोई अन्य कार्यवाही लम्बित नहीं होनी चाहिए, उसके पास भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन काम करने का कम से कम 10 साल का अनुभव हो और आवेदनकर्ता की उम्र 01.01.2023 को 62 साल से कम होनी चाहिए।  इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन, सचिव परसोनल, पंजाब सरकार (पीपी-3 शाखा), कमरा नंबर 14, 6वीं मंजिल, के कार्यालय पंजाब सिविल सचिवालय, सैक्टर 1 चंडीगढ़ में 14 दिसंबर 2022 तक भेज सकते हैं।

Content Writer

Vatika