पंजाब सरकार बेअदबी की घटनाओं पर रिपोर्ट का पंजाबी में अनुवाद कराएगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने बेअदबी की घटनाओं पर न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट को पंजाबी में अनुवाद कराने का निर्णय किया है। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि रिपोर्ट का अनूदित संस्करण  ‘‘राज्य के लोगों को यह जानने में मदद करेगा कि बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में कौन लोग शामिल थे।’’  आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक बलजिंदर कौर ने गत 28 अगस्त को विधानसभा में चर्चा के दौरान इस रिपोर्ट की एक प्रति स्थानीय भाषा में दिए जाने के लिए कहा था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।     

 पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने आज कहा, ‘‘हम (बेअदबी) रिपोर्ट के प्रासंगिक भागों का अनुवाद करायेंगे। हमारे दावों पर ध्यान देने बजाए राज्य के लोग खुद यह तय कर सकते हैं कि बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के लिए कौन लोग दोषी हैं।’  कौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से रिपोर्ट का अनुवाद कराने के लिए विधानसभा में आग्रह किया था। न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में संकेत दिये गये हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 2015 में कोटकपूरा, फरीदकोट में भीड़ पर पुलिस गोलीबारी की पहले से ही ‘‘जानकारी’’ थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बेअदबी की घटनाओं में कुछ डेरा समर्थकों की भी कथित संलिप्तता थी। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने बेअदबी की घटनाओं पर आयोग की रिपोर्ट को खारिज किया और आरोप लगाया कि न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग ‘‘कांग्रेस सरकारी आयोग’’ के रूप में कार्य कर रहा है।     

Vaneet