पंजाब सरकार का ''युद्ध नशे विरुद्ध'' दिखाने लगा असर, नशे की तोड़ में...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:40 PM (IST)

अमृतसर (आर. गिल.): पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग के चलते नशेड़ियों को नशे की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अमृतसर की सड़कों पर नशे के आदी लोग नशे की तोड़ में तड़पते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना तब सामने आई जब स्थानीय मकबूलपुरा इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने देखा कि एक युवक और एक युवती लगभग बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े हुए हैं।

पुलिस ने जब दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की तो पुलिस के मुताबिक दोनों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं, क्योंकि उन्हें कहीं भी नशा नहीं मिल रहा है, इसलिए उनकी ऐसी हालत है। इसके बाद ए.डी.सी.पी. हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए स्वामी विवेकानंद नशा मुक्ति उपचार केंद्र में भर्ती करवा दिया।

ए.डी.सी.पी. हरपाल सिंह ने बताया कि नशे की लत में फंसा युवक चाटीविंड का रहने वाला है और वह नशे की लत को पूरा करने के लिए नशे के लिए बदनाम इलाके मकबूलपुरा पहुंचा था, लेकिन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग के चलते यहां उन दोनों को नशा नहीं मिला। इसकी वजह से नशे के सौदागर या तो जेलों में हैं या फिर भागे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मकबूलपुरा इलाके में अब कोई भी नशा विक्रेता नहीं है, सभी के खिलाफ रिकवरी कर पर्चा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों युवक और युवती अपना इलाज कराना चाहते थे, इसलिए उन दोनों को भर्ती कर दिया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News