पंजाब सरकार विभिन्न विभागों में नए अधिकारियों की करेगी नियुक्ति, 210 आफिसरों की लिस्ट तैयार

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा मुलाजिमों की नई भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वहीं पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रकिया को भी फाइनल किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न विभागों को 210 एस.डी.ओ. मिलने जा रहे हैं। यहां बताना उचित होगा कि पंजाब के विभिन्न विभागों में एस.डी.ओ. की काफी कमी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह यह है कि लंबे समय से नई भर्ती नहीं की गई और ज्यादातर मुलाजिमों की रिटायरमेंट या प्रमोशन हो चुकी हैं। जिसका असर जनसमस्याओं के समाधान व विकास कार्यों की धीमी रफ्तार के रूप में देखने को मिल रहा है। इसके मद्देनजर कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 210 एस.डी.ओ. की भर्ती करने का फैसला किया गया था, इस संबंधी प्रक्रिया पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा हाल ही में मुक्कमल की गई है। इसके आधार पर सफल उम्मीदवारों को उनकी डिमांड के मुताबिक विभागों के वितरण की कवायद शुरू की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लिस्ट फाइनल हो गई है और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नए एस.डी.ओ. को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

नए एस.डी.ओ. की नियुक्ति के बाद आऊट सोर्सिंग कंपनी के जरिए काम कर रहे मुलाजिमों की छुट्टी हो जाएगी क्योंकि इन मुलाजिमों की सर्विस मंजूर पोस्ट खाली होने का हवाला देते हुए ली जा रही है और नए एस.डी.ओ. की नियुक्ति भी मंजूर पोस्ट के मुकाबले की जाएगी जिसके साथ आऊट सोर्सिंग कंपनी के जरिए काम कर रहे मुलाजिमों को फारिग करना लाजिमी होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News