बस ड्राइवर के परिवार को 10 लाख देगी पंजाब सरकार,श्रद्धालुओं को नांदेड साहिब में लाते समय हुई थी मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:42 PM (IST)

पटियाला(राजेश): नांदेड साहिब में श्रद्धालुओं को लेने गए बस चालक की हार्ट अटैक से मौत के बाद पंजाब सरकार ने उसके परिवार को 10 लाख की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।

पी. आर. टी. सी. के चेयरमैन के. के. शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को लाने के लिए पटियाला से 32 बसों का काफिला रवाना हुआ था, जिसमें से एक ड्राइवर मनजीत सिंह के रास्ते में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गहरा दुख जाहिर करते उस के परिवार को 10 लाख रुपए की एक्स ग्रेशिया अनुदान देने का ऐलान किया है। पी. आर. टी. सी. के चेयरमैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथहै।

swetha