बेरोजगार नौजवानों को विदेश भेजने में मदद करेगी पंजाब सरकार, जानें कैसे

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़: बेरोजगार नौजवानों को विदेशों में नौकरियां ढूंढने में निजी फर्म को हायर करने की अपनी योजना को पंजाब सरकार ने नकार दिया है क्योंकि पंजाब सरकार ने अपना एक प्लेसमेंट सेल स्थापित करके सीधे तौर पर बेरोजगार नौजवानों को सुविधा देने का फैसला किया है। निजी फर्म की तरफ से अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने के डर से पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है, इसके साथ ही इस योजना को लागू करने में और देरी हो गई है।

उक्त निजी फर्म की ओर से 5,000 नौजवानों को स्टडी या वर्क वीजा पर विदेश भेजने में सहायता दी जानी थी परन्तु अब सरकार अपना खुद का विदेश प्लेसमेंट सेल स्थापित करेगी, जिसके लिए 2 महीनों का समय तय किया गया है। प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल तिवाड़ी ने कहा है कि इस क्षेत्र में काम करने वाले कुल 10 माहिरों को सेल में नियुक्त किया जाएगा और इन माहिरों को नौकरी देने की प्रक्रिया अपेक्षित मंजूरी लेने के बाद शुरू की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि 2 महीनों के अंदर उक्त सेल को चालू कर दिया जाएगा। 

Vaneet