पंजाब सरकार ने वापस लिया ''WhatsApp'' पर पाबंदी का फैसला

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में WhatsApp और प्राईवेट ई-मेल पर पाबंदी का फैसला कुछ समय के लिए वापस ले लिया है। सरकारी उच्च सूत्रों से पता लगा है कि सरकारी कर्मचारियों की सरकारी आई.डी. नहीं बनी है, इसलिए जब तक यह आई.डीज नहीं बन जाती तब तक सरकार ने WhatsApp और प्राईवेट ई-मेल पर पाबंदी का फैसला वापस ले लिया है। 

बता दें कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज के दौरान WhatsApp और प्राईवेट ई-मेल का प्रयोग ना करने बारे सरकार की ओर से राज्य के समूह विभागों के मुखियों को पत्र जारी कर दिया गया था। इसके पीछे सरकार का मकसद दफ्तरों का रिकार्ड सुरक्षित रखना है। 

Vaneet