धालीवाल ने एन.आर.आई. की कोठी से छुड़वाया गैर-कानूनी कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 10:46 PM (IST)

पटियाला : पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज पटियाला पहुंच कनाडा की पूर्व एम.पी. नीना ग्रेवाल के परिवार का पिछले करीब ढाई साल से किसी व्यक्ति द्वारा किए नाजायज कब्ज़े वाला घर छुड़वा कर घर के दस्तावेज़ नीना ग्रेवाल तथा अन्य परिवार के सदस्यों को सौंपे। इस मौके पर बातचीत करते कुलदीप धालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार एन.आर.आई. भारतीयों की संपत्ति की रक्षा करने के साथ-साथ उनसे जुड़े सभी मुद्दों और उनकी मुश्किलों को हल करने के लिए वचनबद्ध है। धालीवाल ने बताया कि नीना ग्रेवाल के पिता स्व. निहाल सिंह ढिल्लों के परिवार का यहां सेवक कोलोनी स्थित घर, जो पिछले करीब ढाई सालों से अवैध कब्जे में था और पंजाब सरकार द्वारा दरखास्त मिलने के बाद 48 घंटों में खाली करवाने की कार्यवाही कर इस घर को नीना ग्रेवाल को सौंपा गया है।
 

Content Writer

Subhash Kapoor