पंजाब को इस कंपनी ने दी वैक्सीन की सीधी सप्लाई, मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 11:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले काफी समय से वैक्सीन को सीधे कंपनी से खरीदने के लिए कोशिश चल रही थी लेकिन लगातार कंपनियां राज्य सरकार को सीधे वैक्सीन देने से इन्कार कर रही थीं। लेकिन आज राज्य सरकार को भारत बायोटैक ने सीधे तौर पर वैक्सीन देने की बात मान ली है। 

सूत्रों से खबर मिली है कि पंजाब में यह वैक्सीन शुक्रवार को पहुंच जाएगी। कंपनी ने पहली खेप में 1.14 लाख वैक्सीन पंजाब को दी हैं। जबकि बाकी की सप्लाई आने वाले दिनों में की जाएगी। यह डोज़ 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगाई जाएगी। 

गौरतलब है कि वैक्सीन को लेकर पंजाब सरकार ने ग्लोबल टेंडर लगाने की बात कही थी लेकिन कंपनियों ने पंजाब को सीधे तौर पर वैक्सीन न देकर केंद्र सरकार के माध्यम से वैक्सीन देने की बात कही थी। इसके बाद राज्य में वैक्सीन लगाने की योजना पर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन भारत बायोटैक के इस कदम से पंजाब को काफी राहत मिलेगी। 

News Editor

Anil Pahwa