कपूरथला में व्यापारी के गोदाम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, फिरौती की धमकी!
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:17 PM (IST)
कपूरथला: जिले के सुलतानपुर लोधी रोड पर स्थित एक होलसेल किराना व्यापारी के गोदाम पर फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1:30 बजे कुछ बदमाशों ने किराना व्यापारी के गोदाम पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय पुलिस और आम लोगों के अनुसार, बदमाशों ने पांच राउंड गोली चलाई और इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गोदाम के शटर और गेट पर गोलियों के निशान साफ दिखे हैं।
घटना के बाद व्यापारी को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उससे लाखों रुपए की फिरौती की मांग की गई। पुलिस के अनुसार, कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो व्यापारी और उसके परिवार के खिलाफ और भी गंभीर परिणाम सामने आएंगे। जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि यह पूरी योजना बदमाशों द्वारा पहले से बनाई गई थी और उन्होंने व्यापारी को डराने के लिए फायरिंग की।

