पंजाब के गुरु घर में बड़ी घटना, मौके की तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:50 PM (IST)
फाजिल्का : फाजिल्का के शिरोमणि भगत नामदेव गुरुद्वारा साहिब में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। झगड़े के दौरान कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मामला गुरुद्वारा साहिब की अध्यक्षता को लेकर चल रहे विवाद का है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे रंजीत सिंह जस्सल ने बताया कि वे गुरु घर में माथा टेकने आए थे। इसी दौरान कुछ शरारती तत्व अंदर बैठ गए। जब उन्हें बाहर आकर बात करने के लिए कहा गया तो बाहर निकलते ही उन्होंने तलवारों से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग गुरुद्वारा साहिब की अध्यक्षता और अन्य पदों पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसको लेकर विवाद चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दो-तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फाज़िल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

