High Court ने फिर लगाई पंजाब-हरियाणा सरकार को फटकार, जानें क्यों...

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब व हरियाणा के ब्लड बैंकों में हो रही धांधलियों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बार फिर पंजाब व हरियाणा सरकार को लताड़ा है। कोर्ट ने कहा कि यह बताया जाए कि उपरोक्त धांधली में कितने मामले दर्ज हुए, कितने अस्पतालों के लाइसैंस रद्द हुए और कितनी गिरफ्तारियां की गई हैं।

बुधवार को चीफ जस्टिस रवि शंकर झा पर आधारित बैंच में मामले की सुनवाई हुई, जहां प्रतिवादियों की ओर से पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट को देख कोर्ट ने पेश हुए अधिवक्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो रिपोर्ट पेश की गई है, वह कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों को समक्ष रख कर बनाई गई है। कोर्ट ने पंजाब के ड्रग्स व फूड कंट्रोल विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर व पंजाब के पुलिस प्रमुख को इस मामले में जांच कर चीफ सैक्रेटरी हैल्थ व होम को एफिडेविट सहित पेश करने को कहा है। 

Content Writer

Vatika