Punjab : हरियाणा स्कूली बस हादसा, इस दिन से होगी स्कूली बसों की चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 10:56 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कल हुए एक स्कूल बस हादसे के बाद पंजाब सरकार भी एक्शन में आ गई है। उक्त घटना के अगले ही दिन राज्य के मुखय सचिव ने सभी डिप्टी कमिशनरों व जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्कूली बसों को विधार्थियों के लिए सुरक्षित बनाने हेतू चैकिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं। चीफ सैक्रेटरी द्वारा लिखे गए पत्र में स्कूलों की बसों की चैकिंग के दोरान सामने आने वाली रिपोर्ट सरकार को भेजने के लिए कहा है। हालांकि अब स्कूलों में 13 अप्रैल को बैसाखी व 14 अप्रैल रविवार की छुटटी है। इसके बाद 15 अप्रैल सोमवार से ट्रैफिक व आरटीए की टीमें सड़कों व स्कूलों में जाकर बसों की चैकिंग करती दिखाई देंगी। 

बता दें कि महेंद्रगढ़ की स्कूली बस घटना में 6 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक छात्र घायल हो गए थे। मुखय सचिव ने सखत आदेश जारी किए हैं कि अगर किसी स्कूली बस में सेफ स्कूल वाहन स्कीम के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए तो उस स्कूल के साथ बस मालिक के खिलाफ भी सखत एकशन लेने से गुरेज नहीं किया जाए। सभी जिलों को चैकिंग की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

Content Editor

Subhash Kapoor