बेअंत सिंह की बदौलत ही आज पंजाब में शांति है : शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 08:58 AM (IST)

अमृतसर (कमल): जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में रंजीत एवेन्यू स्थित पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान पार्क में लगे बेअंत सिंह के बुत पर श्रद्धा के फूल अॢपत करते हुए कैबिनेट शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि बेअंत सिंह की बदौलत ही आज पंजाब में शांति है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यही वजह है कि आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब फिर से खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर है।

इस अवसर पर विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि आज फिर से कुछ देशद्रोही ताकतें सिर उठाकर पंजाब के माहौल को खराब करना चाहती हैं। पंजाब के सभी लोगों को उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। पंजाब में शांति के मसीहा रहे बेअंत सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि बतौर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट उन्होंने रंजीत एवेन्यू में बेअंत  सिंह की याद में पार्क बनाया, यहीं उनकी ओर से श्रद्धाजंलि थी। उन्होंने सभी वर्करों को आह्वान किया कि बेअंत सिंह के बलिदान दिवस पर देश की एकता-अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लें। 
 

swetha