पंजाब में बढ़ रही सर्दी दौरान आई नई Update, इन जिलों में बारिश का  Alert

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में नवंबर महीने में ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और मौसम लगातार करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। विभाग के मुताबिक, पंजाब के संगरूर, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना जिले में हल्की बारिश की उम्मीद है। |

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स  में सुधार हो सकता है क्योंकि बारिश हवा में मौजूद धूल के बारीक कणों को साफ कर देगी। पिछले दिनों कई इलाकों में हुई बारिश के कारण दिन का औसत तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। पहाड़ों पर भी बर्फबारी का अलर्ट है, जिसके चलते अगले 2 दिनों में हल्की शीतलहर चलने का भी अनुमान है।


जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
राज्य में 3 दिसंबर तक  बारिश की कोई संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे, वहीं सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलने वाली है, जबकि दिन में शुष्क मौसम के कारण तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News