Punjab: Drone के जरिए फिर भारत पहुंची 15 करोड़ की हैरोइन, सर्च अभियान जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:43 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले अधीन आती भारत-पाक सीमा को पार कर ड्रोन के जरिए भेजी गई करीब 3 किलो हैरोइन को सूचना के आधार पर थाना खेमकरण की पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए सब डिवीजन भिखीविंड के डी.एस.पी. प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा सरहदी इलाका खेमकरण अधीन आते बी.ओ.पी. टी-बंद के जरिए ड्रोन दाखिल होने की सूचना मिली है। इस दौरान बी.एस.एफ. और थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा सांझे तौर पर तालाशी अभियान शुरू किया गया। 

पीर बाबा बोडल शाह समाद नजदीक ड्रोन के जरिए फैंकी गई हैरोइन के भारी पैकेट को बरामद किया गया है, जिसका वजन 2 किलो 996 ग्राम बनता है। इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है। थाना खैमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर ड्रोन की तालाश को लेकर तालाशी अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News