Punjab : गुरदासपुर में फिर मिली करोड़ों की हेरोइन! ड्रग तस्करी का भंडाफोड़

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:54 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : बीएसएफ गुरदासपुर की इंटेलिजेंस शाखा को डीबीएन रोड के डेप्थ एरिया में संदिग्ध गतिविधियों की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई। इस आधार पर इंटेलिजेंस स्टाफ ने पाखोके महीमारा गांव के निकट संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा।  पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति छहर्टा अमृतसर का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से 01 पिस्तौल सहित मैगज़ीन, 01 जिंदा राउंड, एक मोबाइल फोन और 4,210 रुपए नकद बरामद हुए।

आगे की पूछताछ में संदिग्ध ने एक स्थान की जानकारी दी, जिसके आधार पर बीएसएफ के जवानों ने विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान 01 मोटरसाइकिल तथा हेरोइन के 04 बड़े पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वज़न (पैकिंग समेत) 11.08 किलोग्राम पाया गया। पैकेटों को टेप से लपेटा गया था, जिन पर चमकीली स्ट्रिप्स लगी थीं और उन्हें नायलॉन की रस्सी व हुक से बांधा गया था। पैकेट खोलने पर उनके अंदर से 20 छोटे पैकेट बरामद हुए, जिन्हें कई परतों वाले कपड़े और प्लास्टिक में छिपाया गया था। बरामद सभी सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना डीबीएन को सौंपा जा रहा है।

इसी तरह से एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य की देखरेख में दो दिन लगातार सर्च अभियान चलाकर 16 नशा तस्करों को काबू किया है। आरोपियों ने पुलिस ने 81 ग्राम हेरोइन, 105 नशा करने वाली गोलियां तथा 10,200 रुपए ड्रग मनी बरामद की हैं। इस अभियान की विशेषता यह रही कि गुरदासपुर शहर में नशे के लिए बदनाम मोहल्ला इस्लामाबाद में एस.एस.पी. आदित्य स्वयं मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहल्ले में नशा तस्करों तथा नशा करने वालों में हड़कंप मच गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor