पंजाब में हाई अलर्ट, जालंधर के मंड में चलाया सर्च अभियान

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 08:38 PM (IST)

जालंधर (माही): खुफिया एजंसियों की ओर से पंजाब में जारी हाई अलर्ट के चलते शुक्रवार शाम जालंधर देहाती पुलिस ने डी.एस.पी. दिग्विजय कपिल के नेतृत्व में मंड व नंदनपुर में सर्च अभियान व फ्लैग मार्च चलाया।



पहले नंदनपुर उसके बाद मंड गांव में भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी दिग्विजय कपिल पहुंचे। इस मौके पर आर्मी एरिया के बॉर्डर के साथ चेकिंग की गई व संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा नंदनपुर व मंड गांव दोनों जगह लोगों से अपील की गई कि इलाके में कोई संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। अलर्ट रह कर देश की एकता व अखंडता को कायम रखने में अपना योगदान डालें।



इस मौके पर उनके साथ मकसूदा थाने के प्रभारी रमनदीप सिंह,लामबड़ा थाने के प्रभारी पुष्प बाली, मंड चौकी के इंचार्ज हरजिंदर कौर आदि पुलिस पार्टी समेत मौजूद थे।

Mohit