Punjab : Highway पर तेज रफ्तार कार का कहर, 70 वर्षीय बुजुर्ग को कुचला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:18 PM (IST)

भवानीगढ़  (कांसल) : स्थानीय शहर से गुजरने वाले बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर रामपुरा रोड के पास आज हाईवे पार करते समय एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर है।

इस घटना की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल के स्थानीय प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह ने बताया कि आज देर शाम रामपुरा रोड निवासी बुजुर्ग मघर सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र छोटा सिंह जब वह अपने घर जाने के लिए रामपुरा रोड नजदीक सड़क पार कर रहा था  तो पटियाला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मघर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उनकी टीम द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News