तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने हिमाचल के युवक को कुचला,  परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 10:58 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): तलवाड़ा से दौलतपुर सड़क पर एक मोटरसाइकिल चालक की टिप्पर के नीचे आने से मौत हो जाने पर तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. तलवाड़ा हरप्रेम सिंह ने बताया है कि तलवाड़ा पुलिस को दिए बयान में रमेश चंद पुत्र ख्याली राम निवासी मदोट थाना फतेहपुर जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ने बताया है कि मेरा पुत्र सुशील कुमार (20) जो बदी (हिमाचल प्रदेश) में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

कल 22 फरवरी को मेरा लड़का अपने मोटरसाइकिल नंबर एच.पी.88-ए-2914 पर घर आ रहा था। रमेश चंद ने बताया कि वक्त करीब 10:30 रात मुझे फोन आया कि मेरे लड़के सुशील कुमार का नजदीक दौलतपुर चौक तलवाड़ा में एक्सीडैंट हो गया है। मैं अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा और जहां एक्सीडैंट हुआ था वहां ट्रैफिक जाम होने के कारण पुलिस ने मेरे लड़के की डेड बॉडी मौका से उठाकर बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा में रखवा दी थी।

मुझे पता लगा मेरा लड़का अपने मोटरसाइकिल पर दौलतपुर चौक तलवाड़ा जब पहुंचा तो आगे से एक आवारा पशु अचानक सामने आने पर मेरे लड़के का मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकराने से मेरा लड़का मोटरसाइकिल समेत सड़क में गिर गया जो नजदीक से गुजर रहे ट्रक टिप्पर के टायरों के नीचे आ गया। इस कारण मेरे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है। तलवाड़ा पुलिस ने अज्ञात टिप्पर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News