पंजाब की मंडियों में पहुंचा 149.50 लाख टन धान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 05:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की मंडियों में 11 नवंबर तक कुल 149 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने राज्य की विभिन्न मंडियों से 149 लाख टन से अधिक धान की खरीद की जिससे 1032546 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला है। कुल खऱीद में से 148 लाख टन से अधिक धान सरकारी एजेंसियों ने और 98171 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा। 

प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 61 लाख टन, माकर्फैड 38 लाख टन और पनसप 30 लाख टन धान, पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन 16 लाख टन और केंद्रीय एजेंसी फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई) ने 199854 टन धान खरीदा। प्रवक्ता के मुताबिक अब तक खऱीदे गए धान में से 97.31 फीसदी धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है।

Mohit