''केंद्र सरकार की अजीब हरकतों के कारण माहौल हो सकता है खराब''

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 06:21 PM (IST)

अमृतसर (छीना): केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान नेताओं को दबाने के मकसद से मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी एन.आई.ए. का इस्तेमाल किया जा रहा है। एन.आई.ए. का इस्तेमाल करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई जसबीर सिंह खालसा सहित अन्य किसान नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह विचार शिरोमणि कमेटी धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर भाई अजायह सिंह अभियासी ने आज बातचीत करते प्रगटाए। 

उन्होंने कहा कि किसान अपना भविष्य बचाने के लिए पिछले लंबे समय से परिवारों सहित सड़कों पर आकर संघर्ष कर रहे हैं। मांगें मानने की बजाए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके उनको डराने धमकाने की चालें खेल रही है, जिनको सहन नहीं किया जाएगा। भाई अभियासी ने कहा कि हक-सच की लड़ाई लड़ रहे अन्नदाता किसान के साथ आज सारा देश खड़ा हुआ है, जिस कारण केंद्र सरकार अपनी खराब चालों से कभी भी सफल नहीं हो सकेगी।

भाई अभियासी ने केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि शांति से संघर्ष कर रहे किसानों को बिना वजह परेशान करना बंद करे, क्योंकि ऐसी अजीब हरकतों से किसी भी समय माहौल खराब हो सकता है।

Mohit