Punjab: फगवाड़ा में गऊओं की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, हिंदू संगठनों में फैला रोष
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:35 PM (IST)
फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा के घनी आबादी वाले मेहली गेट इलाके में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गत देर रात गहन रहस्यमयी हालत में कथित तौर पर जहरीली वस्तु का सेवन करने के उपरांत एक के बाद एक कर मरी गौ माता की संख्या आज सुबह होने के साथ 25 के पार हो गई है। जानकारी अनुसार अभी भी कई गौ माता गंभीर अवस्था में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और गौशाला में मौजूद सरकारी डॉक्टरों की टीम द्वारा इनका इलाज कर इनको बचाने के भरसक प्रयास किया जा रहे हैं।
इसी मध्य हिंदू संगठनों के नेताओं में प्रकरण को लेकर गुस्सा और आक्रोश पाया जा रहा है और घटना के विरोध में फगवाड़ा बंद का ऐलान कर दिया गया है। हिंदू संगठनों के आह्वान पर फगवाड़ा में आज सुबह से ही सभी बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। लोगों ने फगवाड़ा पुलिस से मांग की है कि वह गौशाला में गौ माता का नरसंहार करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर इनको पब्लिक के समक्ष बेनकाब करें। प्रकरण को लेकर फगवाड़ा में हालात बेहद तनावपूर्ण और गंभीर बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक गौ माता के शवों का पोस्टमार्टम करने हेतु इनको सरकारी संस्थान में भेजा जा रहा बताया जा रहा है।