Holiday: पंजाब में बंद रहेंगे School-दफ्तर, सरकारी छुट्टी का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाब सरकार ने अगले शुक्रवार को राज्य में  छुट्टी की घोषणा  की है। दरअसल, देशभर में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने इस दिन छुट्टी का  ऐलान  किया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे। 

बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 8 मार्च को यानि आज आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। यह छुट्टी पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए घोषित आरक्षित छुट्टियों की सूची में भी शामिल है। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकारी कर्मचारी एक वर्ष में दो आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं। हालांकि, यहां स्पष्ट कर दें कि 8 मार्च को राज्य में गजटिड छुट्टी नहीं है बल्कि आरक्षित छुट्टी है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक संस्थान आम की तरह खुलेंगे और यहां छुट्टी नहीं होगी।  

वहीं इससे पहले  पंजाब के गुरदासपुर जिले में 4 मार्च को छुट्टी घोषित की गई थी, जिसके अनुसार, 4 मार्च 2025 को डेरा बाबा नानक में श्री चोला साहिब जी के मेले के संबंध में स्थानीय छुट्टी थी। डेरा बाबा नानक उप मुंडाल के सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में लागू रही। इस दिन श्री चोला साहिब का मेला बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News