Punjab : हनी ट्रैप लगा लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वांछित तीसरा आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 10:51 PM (IST)

अमृतसर (संजीव) : हनी ट्रैप लगा लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने गिरोह के वांछित मैंबर जुगराज सिंह शूटर को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस गिरोह के 2 मैंबर जिसमें ताजप्रीत कौर व रशपाल सिंह ऋषि को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

उक्त गिरोह के मैंबरों ने मिलकर गुरजंट सिंह की सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ताजप्रीत कौर के साथ संपर्क करवाया और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद गुरजंट सिंह को मिलने के लिए बुलाया गया, जहां ताजप्रीत कौर ने उसे उसके साथ सर्टिफिकेट लेने के लिए चलने को कहा जब वह मोटरसाइकिल पर उसके साथ गया तो ताजप्रीत कौर केंद्र के अंदर चली गई और वहां खड़े लड़कों ने गुरजंट सिंह को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया, उसे मार डालने की नीयत से गोली भी मारी और उसका बुलेट मोटरसाइकिल मोबाइल फोन व 8000 रुपए की नकदी छीन फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने ताजप्रीत कौर व राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इस बात का खुलासा हुआ कि यह गिरोह हनी ट्रैप लगाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह खुलासा आज ए.डी.सी.पी. डा. दर्पण आहलूवालिया ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि ताजप्रीत कौर ने अपने साथी राजपाल सिंह ऋषि जो जेल में बंद है, के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी। राजपाल सिंह के विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Content Editor

Subhash Kapoor