भारत-पाक युद्ध के कारण पंजाब का कारोबार ठप्प! होटलों पर ताले लगने हुए शुरू
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:15 PM (IST)

अमृतसर: भारत-पाक युद्ध के कारण गुरु नगरी में कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया है। प्रवासी मजदूर जंग के डर से अपने राज्यों में वापस लाैट गए हैं, जिस तरह पहले जब दो साल पहले बरसातों में कई जिलों के अंदर बाढ़ आई थी, तब भी प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में वापस लाैट गए थे, लेकिन इस बार तो भारत-पाक के बीच हुए तनाव के दाैरान दो दिन में 95 प्रतिशत प्रवासी डर के माहाैल में चले गए। वहीं दूसरी तरफ कारोबार की बात करें तो व्यापारियों का बुरा हाल हुआ पड़ा है, अमृतसर ज्यादातर टूरिस्ट के ऊपर निर्भर है, लेकिन अब वह आना बंद हो गया है तो इसका सीधा असर छोटी दुकान से लेकर बड़े होटलों तक को हुआ है। तनाव के चलते डर के मारे कोई भी व्यक्ति अमृतसर नहीं आ रहा है। जिस तरह से टी.वी पर खबरे चल रही हैं उससे टूरिस्ट डर गया है।
रिस्ट को सामान बेचने वालों को पड़ा रोटी-रोजी के लाले
अमृतसर में सैंकड़ों लोग ऐसे हैं जो रोजाना हैरिटेज स्ट्रीट, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, बॉडर्र पर टूरिस्ट को सामान बेच कर अपनी रोजी रोटी का काम चलाते हैं लेकिन हालात अब यह हो गए हैं कि उनको रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं। शहर में टूरिस्ट आना पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे सभी का कामकाज बंद हो गया है। शहर में अधिकतर होटल किराए पर चल रहे हैं। पहलगाम की घटना के बाद मई माह की बुकिंग सारी रद्द हो गई थी व अब जिस तरह भारत पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, उससे तो टूरिस्ट बिल्कुन आना बंद हो गया है, जिससे होटल कारोबार पूरी तरह से तबाह हो चुका है व जो होटल मालिक अपने किराएदारों को स्पोर्ट नहीं कर रहे उन-पर ताले लगने शुरू हो गए हैं। किराए पर चल रहे होटलों के मालिकों ने सहमति से किराए लेने बंद कर दिए हैं, ताकि उनकी बिल्डिंग की देखभाल होती रहे, जो होटलों के किराएदार हैं, उन्हें यह कहा जा रहा है कि वह अपने बिजली बिल को समय पर अदा करें एवं बिल्डिंग की देखभाल करें।
टैक्सी का काम करने वालों के वाहनों की किस्तें टूटीं
पंजाब खासकर अमृतसर में मई, जून, जुलाई का सीजन होता है, जिससे टैक्सी का काम करने वालों की चांदी होती है। यह सीजन आने से पहले लोग मार्च-अप्रैल में नई गाड़ियां लेते हैं, कि सीजन में पैसे कमाएंगे, लेकिन सीजन जैसे ही शुरू हुआ व पहलगाम घटनाक्रम के बाद सारी बुकिंग रद्द हो गई, जिससे टैक्सी का काम करने वालों के वाहन मालिक अपने बैंकों की किस्तें भी नहीं दे पाए। इस समय एरयपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेन, बस स्टैंड, हैरिटेज स्ट्रीट पर टैक्सी वालों का बुरा हाल हुआ पड़ा है।
जंग ने कारोबार करने वालों की तोड़ी कमर
भारत-पाक के बीच चल रही जंग ने इस समय लोगों का कम नुक्सान किया है, लेकिन कारोबार जिस तरह ठप्प हुआ पड़ा है उससे पूरी तरह कमर टूट चुकी है। इस समय शहर में होटल, रेस्टोरैंट, टैक्सी चालक, कपड़ा व्यापारी, इंडस्ट्री, एवं टूरिस्ट जगहों पर काम करने वाले छोटे बड़े हर वर्ग का बुरा हाल हुआ पड़ा है। इन सभी का यह कहना है कि ऐसा समय कोविड-19 में नहीं आया था जो आज चल रहा है।