दर्दनाक सड़क हादसे पति-पत्नी की मौ.त, एक साल पहले ही बंधे थे शादी के बंधन में
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:28 PM (IST)

तारागढ़ /दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सीमांत क्षेत्र के कस्बा तारागढ़ के पास स्थित गांव शैलोवाल के रहने वाले पति-पत्नी की सड़क हादसे दौरान मौत होने की सूचना है। जानकारी अनुसार, इंदौरा थाने के तहत पड़ने वाले पठानकोट-जालंधर रोड पर गांव मिलवा के पास एक ट्रक सड़क पर खड़ा था, जिसमें कि कोई खराबी आ गई थी और आज यह पति-पत्नी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पठानकोट से जालंधर की ओर अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रक से टकरा गए, जिससे मोटरसाइकिल सवार अमरजीत (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी रमनजोत (28 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं, जिसे मुकेरियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि दोनों मृतकों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का एकमात्र भाई था। मृतक युवक की शादी लगभग एक साल पहले ही हुई थी।