रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, सरेआम उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:00 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी):- आज देर शाम पंजाब केसरी को जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि काठगढ़ थाना अंतर्गत मालेवाल कोहली गाँव में देर रात को अवैध खनन हो रहा है, जिसके तहत एक प्राकृतिक संसाधन पहाड़ी को नष्ट किया जा रहा है। खनन माफिया के खिलाफ काम कर रहे एक समाजसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मीडिया के लिए खनन स्थल से तस्वीरें भी जारी कीं।

खनन विभाग के JE क्या कहते हैं -

जब मैंने उपरोक्त विषय पर खनन विभाग के जे ई  दविंदर सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी समाप्त हो गई है, रात्रि ड्यूटी वाले जेई से बात करो, जबकि  रात्रि ड्यूटी वाले जेई से बात नहीं कर पाया। गौरतलब है कि खनन माफिया के दो विरोधी गुट आज एकजुट होकर खनन करने पर सहमत हो गए हैं और देर शाम की मशीनों और टिपरों की गर्जना कानून की धज्जियाँ उड़ा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News