Punjab : बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर, मान सरकार लेकर आई यह स्कीम

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 07:24 PM (IST)

पंजाब डैस्क : राज्य में बिजली खपतकारों का लोड बढ़ाने के लिए एक बार फिर पंजाब सरकार स्वै घोषणा स्कीम (वी.डी.एस.) स्कीम लेकर आई है। जिस बारे जानकारी सांझा करते पंजाब सी.एम. भगवंत मान ने एक टवीट जारी किया है, जिसमें कहा है कि ''वह एक जरूरी सूचना सांझी कर रहे हैं, जिसमें बिजली खपतकारों का लोड बढ़ाने के लिए एक बार फिर से स्वै घोषणा स्कीम (वी.डी.एस.) लेकर आए हैं.... जिसके तहत खेतीबाड़ी टयूबवैल की मोटरों का लोड बढ़ाने के लिए सर्विस कनैक्सन चार्ज 4750 रुपए की जगह सिर्फ 25 रुपए और सिक्योरिटी 400 रुपए की जगह 200 रुपए प्रति हार्स पावर कर दी है....''। साथ ही घरेलू व व्यापारिक खपतकारों के लिए लोड बढ़ाने के लिए सर्विस कनैक्शन चार्ज आधा लगेगा...'' । मेरी अपील है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम का लाभ लें.....।

यह भी पढ़ें- SOE स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अहम खबर, इस तक दिन तक करें आवेदन

Content Editor

Subhash Kapoor