Punjab : रेलवे यात्रियों के लिए अहम खबर, अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 10:38 PM (IST)
पठानकोट (आदित्य): नई दिल्ली से चलकर पवित्र धाम माता वैष्णों देवी की ओर से जाने वाली सैमी हाई स्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी का जहां दिल्ली व जम्मू-कटरा के यात्रियों को तो काफी लाभ मिल रहा था, वहीं उक्त रेलगाड़ी का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के चलते लोगों में रेल मंत्रालय के प्रति रोष पाया जा रहा था और यह मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा था। जिसके चलते जिला पठानकोट के लोगों की उपरोक्त मांग को देखते हुए आज पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व हलका विधायक अश्विनी शर्मा की ओर से रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ विशेष मुलाकात की गई। जिसमें उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि जिला पठानकोट हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के साथ संलग्न होने के चलते अपनी विशेष पहचान रखता है और प्रतिदिन पठानकोट के अलावा हिमाचल प्रदेश से भी यात्री भारी संख्या में विभिन्न रेलगाडिय़ों में सवार होकर अपने गंतव्य की तरफ जाते है। वहीं पठानकोट व हिमाचल का व्यापारी भी अपने व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आता जाता है, लेकिन वंदे भारत रेलगाड़ी का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के चलते यात्री उक्त रेलगाड़ी में सफर का आनंद लेने से वंचित हो रहे है।
यह भी पढ़ें- रोहतक के अस्पताल में भर्ती किसान को लेकर गर्माया माहौल, पंजाब के मुख्य सचिव ने उठाया यह कदम
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा मौजूदा नई दिल्ली-कटरा के बीच दो वंदे भारत रेलगाडिय़ों का सफल संचालन किया जा रहा है, लेकिन उक्त दोनों ही रेलगाडिय़ों का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के चलते व्यापारियों व लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है, इसलिए उनकी पुरजोर मांग है कि वह व्यापारियों व लोगों की इस मांग को देखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र वंदे भारत रेलगाड़ी का पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठहराव करके उन्हें राहत दिलाएं। जिस पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने अश्वनी शर्मा की उपरोक्त मांग का संज्ञान लेकर पत्र जारी करके उक्त रेलगाड़ी का शीघ्र ही पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठहराव किए जाने को हरी झंडी दे दी है। इस अवसर पर विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह वंदे भारत रेलगाड़ी का कैंट स्टेशन पर ठहराव किए जाने पर आभार व्यक्त करते है तथा अब उक्त रेलगाड़ी शीघ्र ही पठानकोट कैंट स्टेशन पर रुकेगी और यह जनता के लिए एक बड़ा तोहफा होगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब को मिलने जा रही और मोहल्ला क्लीनिकों की सौगात, CM मान इस दिन करेंगे उद्घाटन