पंजाब की Industry पर मंडरा रहा संकट! लग सकते हैं ताले, जानें क्यों...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 05:14 PM (IST)

लुधियाना (धीमान): पंजाब प्रदूषण कंट्राेल बोर्ड के अधिकारी शायद भूल गए हैं कि इसका गठन प्रदूषण को खत्म करने व समय-समय पर उस पर नियंत्रण पाने के लिए किया गया था लेकिन आज यह विभाग सबसे ज्यादा भ्रष्ट कैटागरी वाली सूची में शामिल हो गया है। अधिकारियों ने रिश्वत का खेल इस कदर खेलना शुरू कर दिया है कि पंजाब की इंडस्ट्री कभी भी बंद हो सकती है। रिश्वत का आंकड़ा 10 गुना बढ़ गया है। इंडस्ट्री का आरोप है कि अधिकारी सही काम करने का जो 50 हजार लेते थे, अब वह उसी काम का 5 लाख मांगने में शर्म नही करते। इस रिश्वत को वे अपना हक मानते हैं इसीलिए बीते दिनों एक डाइंग यूनिट ने एक्सीयन द्वारा 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी और उसे चेयरमैन नें सस्पैंड कर दिया था।

सूत्र बताते हैं कि सस्पैंड होने वाले अधिकारी ने उक्त डाइंग यूनिट से बाकायदा रिश्वत के लिये नैगोसेएिशन की थी। इंडस्ट्री रिश्वत के खेल से इस कदर परेशान हो चुकी है कि वह ऐसा कारोबार करना चाहती है जिसमें इस विभाग से कोई परमिशन लेने की जरूरत न पड़े। यहां बता दें कि रिश्वत के खेल को 10 गुना करने का श्रेय एक उच्च पद से रिटायर हो चुके अधिकारी को जाता है। उसी ने इस ट्रैंड को शुरू किया था। -

चोरों की तरह आधी रात को खटखटाने लगे हैं इंडस्ट्री के दरवाजे
बोर्ड के अधिकारियों के रिश्वत लेने के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वे न तो दिन देखते हैं और न ही रात। बस उन्हेंने दो नंबर में पैसा कैसे कमाना है, उसके लिए नए-नए तरीके ढूंढने लगे हैं। अब अधिकारी रात 2 बजे के बाद इंडस्ट्री में जाना शुरू हो गए हैं। हाल ही में इंडस्ट्रीयल एरिया-ए की फैक्टरी में दबिश दी। जब फैक्टरी मालिक ने उनसे आई.डी. कार्ड और जांच करने के नोटिस की कापी मांगी तो वे भाग लिए। ऐसा ही एक मामला फोकल प्वाइंट का सामने आया है। वहां भी ऐह चोरों की तरह आधी रात को जा पहुंचे थे। फैक्टरी की लेबर लुटेरे समझ कर उनके पीछे भागी तो वे वहां से खिसक लिए।

इसके अतिरिक्त एक बड़ी एसोसिएश्न के प्रधान की फैक्टरी में जा धमके। वहां तो हद तब हो गई जब उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि उनकी जेबें गर्म कर दे अन्यथा कमियां निकाल कर फैक्टरी बंद कर दी जाएगी। जब एसोसिएशन के सदस्य इकट्ठे हुए तो वहां से भी अधिकारी दुम दबाकर भाग लिए। इसकी शिकायत कारोबारियों ने सदा की तरह लल्लू बनकर सीट पर बैठने वाले चीफ इंजीनियर आर.के. रत्तड़ा से की तो उन्होंने केाई एक्शन नहीं लिया।

इंडस्ट्री बनाएगी लाठी ब्रिगेड
फोपसिया के प्रधान बदीश जिंदल ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकािरियों की रिश्वत के खेल से इंडस्ट्री को बचाने के लिए अब एक लाठी ब्रिगेड बनाई जाएगी जिसमें महानगर की सारी एसोसिएशनों के प्रधानों को शामिल किया जाएगा। जिस भी फैक्टरी में अधिकारी बिना किसी उच्चाधिकारी की परमिशन के दाखिल हुए तो लाठियों से उनका स्वागत किया जाएगा और इसकी जिममेदारी उच्चअधिकारी और सरकार की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika