Punjab  : अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 लाख रुपए कैश व सोना बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 07:53 PM (IST)

पटियाला  : सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने घरों में चोरियां करने वाले अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ़्तार किया है, जिससे पांच लाख रुपए कैश और सोना बरामद किया गया। इस संबधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि एस.पी. इन्वेस्टिगेशन योगेश शर्मा, डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन अवतार सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इस मामले में रवि सैनी पुत्र राधे शाम निवासी राजीव नगर हिसाब को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अनिल कुमार निवासी कुआर्टर नं. 73 शक्ति कालोनी नजदीक शक्ति विहार कालोनी थाना सिवल लाईन पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह प्राईवेट नौकरी करता है, उसकी पत्नी बिजली बोर्ड हैड आफिस में नौकरी करती है। 23 अप्रैल को उनके क्वार्टर के किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताले तोड़ कर घर में पड़े सोने के गहने और नगदी चोरी कर ली। 

एस.एस.पी. ने बताया कि इस के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रवि सैनी पुत्र राधे शाम को गिरफ़्तार कर लिया और उस से नकदी और सोना बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्ति को अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे ओर गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी। आरोपी के खिलाफ हिसार, हरियाणा, चूरू, राजस्थान और संगरूर पंजाब में पहले भी चोरी केस दर्ज हैं और वह हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की जेलों में रह चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News