Punjab : जेल सुपरिटेंडेंट पर गिरी गाज, विभाग ने किया Suspend, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:08 PM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि ड्रग रैकेट चलाने के आरोप में सुपरिटेंडेंट बलजीत सिंह घुम्मण को जेल विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जानकारी अनुसार, बलजीत सिंह पर जेल में ड्रग रैकेट चलाने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते विभाग द्वारा उक्त एक्शन लिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ए.डी.जी.पी. अरुणपाल द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि केंद्रीय जेल होशियारपुर में कैदियों के बीच आपसी लड़ाई हुई थी। इस घटना के संबंध में विभाग द्वारा खुफिया शाखा से जांच-पड़ताल करवाई गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि केंद्रीय जेल में ड्रग रैकेट चलता था और कई अन्य गैर-कानूनी गतिविधियां भी पाई गईं। इस मामले में बलजीत सिंह घुम्मण की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद विभाग द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News