नौकरी के चाहवान युवाओं के लिए Good News, इस पद पर निकली भर्तियां
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:46 PM (IST)
खन्ना(कमल): सरकारी आई.टी.आई. लुधियाना, केंद्रीय और महिला जेल आई.टी.आई. ताजपुर रोड में सैशन 2025-26 के अंतर्गत अलग-अलग ट्रेडों में केवल आरज़ी आसामियों के लिए गैस्ट फैकल्टी ठेके के आधार पर इंस्ट्रक्टरों की भर्ती की जानी है।
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.) के डिप्टी डायरैक्टर रुपिन्दर कौर की तरफ से इस संबंधी विस्तार के साथ जानकारी सांझी करते बताया गया कि सरकारी आई.टी.आई. लुधियाना में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी अर्ज़ियां 31 अक्टूबर 2025 तक दस्ती/ रजिस्टर्ड डाक के द्वारा संस्था में भेज सकते हैं।
सरकारी आई.टी.आई. लुधियाना में 3 नवंबर, 2025 को इंटरव्यू ली जानी है जहां असली दस्तावेज़ और तसदीकशुदा कापियां साथ लेकर आना लाज़िमी है। इसके अलावा, महिला जेल आई.टी.आई., ताजपुर रोड में ट्रेड सीइंग टैक्नोलॉजी-2 और ट्रेड कॉस्मैटोलॉजी-2 और केंद्रीय जेल, आई.टी.आई. ताजपुर रोड में बेकर और कनफैक्सनर-2 और ट्रेड वुड वर्क टैक्नीशियन-2 के लिए भी केवल आरज़ी आसामियों की गैस्ट फैकल्टी ठेके के आधार पर इंस्ट्रक्टरों की भर्ती की जानी है।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी अर्ज़ियां और असली दस्तावेज़ के साथ दिनांक 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को इंटरव्यू स्थान केंद्रीय और महिला जेल आई.टी.आई., ताजपुर रोड, लुधियाना में संपर्क कर सकते हैं। इन आई.टी.आई. में नियुक्ति के बाद सैलरी फिक्स 15000/ - रुपए महीना दी जाएगी। डी.बी.ई.ई. के डिप्टी डायरैक्टर की तरफ से योग्य प्रार्थियों से अपील करते कहा गया कि योग्यता तजुर्बे और अन्य विवरणों के लिए वैबसाइट http//:dgt.gov.in/en/cts-details पर देखा जाए और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, प्रताप चौक, सामने संगीत सिनेमा, लुधियाना के साथ भी संपर्क किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

