बड़ी खबरः अकाली विधायकों का रद्द हुआ suspension

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 01:43 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से आज पंजाब विधानसभा में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया गया। मनप्रीत के बजट पेश करने के बाद स्पीकर राणा के. पी. सिंह की तरफ से अकाली दल के विधायकों की विधानसभा में से सस्पैंशन रद्द कर दी गई। स्पीकर के ऐलान के बाद अब अकाली दल के विधायक बजट सत्र की बाकी बचे दो दिन की कार्रवाई में हिस्सा ले सकेंगे। 

दरअसल, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जब राज्यपाल के संबोधन पर जवाब दे रहे थे तब सदन में हंगामा शुरू हो गया और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए तथा नारेबाजी शुरू कर दी।मार्शलों ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था। विधानसभा अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह ने सदन को दो बार स्थगित किया और अकाली दल के सदस्यों से बाधा नहीं डालने की अपील की। अकाली दल के सदस्यों ने जब अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी जारी रखी तो अध्यक्ष ने पहले शिअद के सभी सदस्यों का नाम पुकारा और उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया था । 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News