पंजाब विधानसभा: ‘अध्यापकों की भर्ती संबंधी बिल सहित ये 8 बिल किए पारित’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 10:37 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब विधानसभा में मंगलवार को विभिन्न विभागों से संबंधित 8 बिल पारित किए गए, जबकि एक अन्य बिल को पैंडिंग रखते हुए बुधवार को दोबारा सदन में पेश किया जाएगा। मंगलवार की बैठक के दौरान ज्यादातर बिल ध्वनिमत या फिर मामूली-सी चर्चा के बाद पारित कर दिए गए, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला द्वारा लाए गए पंजाब एजुकेशन (पोस्टिंग ऑफ टीचर्स इन डिसएडवांटेजेस एरिया) बिल-2021 पर आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाते हुए विरोध किया गया। हालांकि आप विधायकों ने उक्त बिल में संशोधन की मांग करते हुए इसे पारित होने से रोकने की मांग की, लेकिन आप विधायकों के वैल में पहुंचकर नारेबाजी के दौरान ही इसे पारित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Tution पढ़ने आई छात्रा से Teacher ने पार की सारी हदें..

सिंगला द्वारा लाए गए बॉर्डर जिलों में टीचरों की तैनाती संबंधी पंजाब एजुकेशन (पोस्टिंग ऑफ टीचर्स इन डिसएडवांटेजेस एरिया) बिल-2021 पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यह कहते हुए विरोध व्यक्त किया कि इस बिल के जरिए सरकारी अध्यापकों के प्रोबेशन पीरियड को 3 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके साथ ही आप विधायकों ने नवविवाहित टीचर्स को उनके घर के 10 किलोमीटर के दायरे में तैनात करने की मांग की।

आप विधायकों ने बिल के उस प्रावधान का विरोध किया, जिसमें नए भर्ती टीचरों को डिसएडवांटेजेस यानी बॉर्डर जिलों में तैनात करने का प्रावधान किया गया है। आप विधायक बिल को सदन में रोकने की मांग करते हुए वैल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध के बावजूद बिल पारित होने पर आप विधायक वॉकआऊट करने लगे तभी स्पीकर द्वारा सदन स्थगित करते हुए बुधवार की बैठक 10 बजे सुबह करने का ऐलान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जब शायराना अंदाज में भिड़े सिद्धू और मजीठिया

ये 7 बिल भी पारित किए गए
इसके अलावा 7 बिल पारित किए गए जबकि द पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2021 को बुधवार तक टाल दिया गया। मंगलवार की बैठक के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब बिल 2021, इंडियन पार्टनरशिप (पंजाब संशोधन) बिल 2021 और पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टमैंट प्रोमोशन (संशोधन) बिल 2021 पेश किए गए। इन बिलों को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। 

इनके अलावा जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा द्वारा प्रिजनस (पंजाब संशोधन) बिल 2021 और पंजाब सहकारी सभाएं (संशोधन) बिल पेश किए गए। वित्त मंत्री ने पंजाब फिस्कल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमैंट (संशोधन) बिल 2021 पेश किया, जिसे सदन में पारित कर दिया गया। विजय इंद्र सिंगला द्वारा पेश पंजाब आबकारी (संशोधन) बिल 2021 भी सदन में पारित हो गए।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News