शराब के शौकीनों की लगी मौज, सुबह 7 बजे से ही लाल परी का ठेका...

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:59 PM (IST)

नूरपुरबेदी(कुलदीप):  पंजाब की भगवंत मान सरकार इन नशे के खिलाफ जोरदार मुहिम चला रही है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही है। लेकिन गुरुओं की धरती श्री आनंदपुर साहिब के पास स्थित अगंमपुर (घानरू) गांव में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।

हालांकि इस ठेके के आस-पास की दुकानें 9 बजे के बाद खुलती हैं, लेकिन आबकारी विभाग की मेहरबानी से अगंमपुर वाला ठेका सूर्योदय से पहले ही खुल जाता है और शराबियों को सुबह 7 बजे से पहले ही उनकी लाल परी मिलनी शुरू हो जाती है। समय से पहले खुले इस ठेके को देखकर ऐसा लगता है जैसे पंजाब सरकार के आदेश इस पर लागू ही नहीं होते। रात के टूटे हुए में शराबियों के सुबह-सुबह यहां ही दर्शन होते हैं। यहां के ठेकेदारों की सर्विस इतनी तेज है कि जो नशा सुबह 9 बजे के बाद मिलना चाहिए, वो 7 बजे से पहले ही मिल जाता हैं।

गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर समय से पहले खुलने वाला यह शराब का ठेका आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा। यह विभाग इस मुद्दे पर गहरी नींद सो रहा है। जब इस ठेके के खुलने के बारे में विभाग के इंस्पैक्टर मनप्रीत सिंह से फोन पर बात की, तो हमें एक ही रटा-रटाया जवाब मिला, कि हम इस अगंमपुर वाले ठेके को चैक करते हैं। विभाग द्वारा की जाने वाली यह चैकिंग सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाती है। क्योंकि शराब के ठेकेदारों द्वारा विभाग के अधिकारियों की वफादारी का पूरा मुल्य चुकता किया जाता हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News