Punjab: ठेकों की नीलामी हुई पूरी, सस्ती की बजाय और महंगी होगी शराब
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:45 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब सरकार द्वारा शराब के ठेकों की अलॉटमेंट संबंधी नई आबकारी नीति 2025-26 के अंतर्गत धारीवाल को छोड़कर बाकी सभी ठेके अलॉट कर दिए गए हैं। इसके तहत अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह अपने क्षेत्र के सर्कल में धारीवाल को छोड़कर बाकी सभी ठेके अलॉट करवाने में सफल रहे हैं। जिले में गुरदासपुर टाउन फर्म का कबजा हुआ है, जिसमें कई ठेकेदार एकजुट होकर गुरदासपुर 1 व 2 तथा दीनानगर का संचालन करेंगे। दूसरी ओर बटाला में रिम्पल वाइन जब्त की गई है। शराब कारोबारी चरणजीत ने श्री हरगोबिंदपुर और बटाला के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने शराब कारोबारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिसके बाद राज्य भर के शराब ठेकेदारों द्वारा आवेदन जमा करवाए गए और इसके साथ ही 17 मार्च शाम 5 बजे के बाद सभी सरकलों को अलॉटमेंट कर दी गई है। बातचीत के दौरान अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह ने बताया कि गुरदासपुर जिले के शेष बचे धारीवाल सर्कल के लिए दोबारा ई-टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इससे पहले गुरदासपुर में जेएस वाइन और कमल किशोर के नाम से शराब के ठेके चल रहे थीं, जबकि अब नई दुकानों पर गुरदासपुर टाउन का नाम लिख दिया गया है, जबकि इस फर्म में शामिल अधिकांश शराब कारोबारी गुरदासपुर वन और टू के साथ-साथ दीनानगर क्षेत्र को भी संयुक्त रूप से चलाएंगे।
इसमें जंग सिंह, लवली, चरणजीत सिंह, रवि महाजन, गौरव महाजन तारागढ़ वाले, दविंदर सिंह बग्गी, सज्जन सिंह सहित कई अन्य चेहरे शामिल हैं। पठानकोट सिटी, बस स्टैंड, मेमून कैंट, परमानंद, जुगियाल आदि इलाकों में सूरज रंधावा, दविंदर कुमार बग्गी और रिशु प्रधान, डोडा वाइन मिलकर शराब का कारोबार चलाएंगे, जबकि दूसरी तरफ सुजानपुर सर्कल में अमन रिंकल और उसके अन्य साथी इस सर्कल को चलाएंगे।
अब और महंगी होगी शराब
आबकारी विभाग के विशेषज्ञ सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में शराब की कीमत और भी महंगी हो जाएगी, क्योंकि सरकार ने हर सरकल में कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद आने वाले दिनों में शराब का और भी महंगा होना स्वाभाविक माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here