टिकट खरीदे बिना ही निकल गई लाखों की Lottery! आखिर कैसे पंजाब के व्यक्ति की हुई बल्ले-बल्ले

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:54 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): कहते हैं कि नीयत साफ रखो तो भगवान खुद कोई न कोई राह बना देते हैं। ऐसा ही मोगा के कस्बा बाघापुराना के रहने वाले कबाड़ी के साथ हुआ। बीमारी और अन्य मजबूरियों के कारण वह लाखों रुपए के कर्ज में डूब गया था और इतने पैसों का कर्ज चुकाने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। तभी अचानक उसकी किस्मत ऐसे बदली की वह लाखों का मालिक बन गया। 

किस्मत कैसे खेलती है इसकी जाता मिसाल बाघापुराना में कबाड़ी का काम करने वाले राजू को देखकर पता चलता है। राजू ने अपने लिए लॉटकी की टिकट भी नहीं खरीदी फिर भी उसका 15 लाख रूपए का इनाम निकल गया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए राजू ने बताया कि वह निहाल सिंह वाला के पास कबाड़ी का काम करता है। उसकी पत्नी और बेटा बाघापुराना में लॉटरी व अन्य सामान बेचते हैं। एक ग्राहक ने उनसे 3 लॉटरी की टिकटें मंगवाई थी पर उसने 2 टिकटें खरीदी और एक बच गई जब लॉटरी का नतीजा आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उनके पास जो टिकट था, उस पर 15 लाख रुपये का ईनाम निकला था।

राजू ने यह भी बताया कि वह पिछले कई सालों से बीमार चल रहा था और उसकी याददाश्त भी जा चुकी थी। अब वह ठीक हैं और सभी लेनदारों का पैसा चुकाना चाहता हैं। उसने पैसे वापिस करने की नीयत रखी और भगवान ने उस पर कृपा की। उसने बताया कि उस पर 5 लाख रुपए का कर्ज है वह अब कर्ज चुकाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News